नदी में नाव की इंजन खराब, डूबने से 40 यात्री बाल-बाल बचे

यात्रियों को नदी पार करा रही इंजन में आई खराबी के कारण डगमगाने लगी नाव
देवरिया। जुगाडू नाव से यात्रा कर रहे यात्रियों की सांसे उस समय अटक गई, जब नाव की इंजन नदी के बीचो बीच बंद होकर डगमगाने लगी। जानकारी होने पर पहुंचे प्रशासन ने स्टीमर आदि के जरिए नाव को घाट पर मंगवाया। इस बीच नाव में बैठे यात्रियों की सांसें अटकी रहीं। घाट पर पहुंचने पर सभी के जान में जान आई।
रविवार को करीब परसिया देवार से 40 यात्रियों और वाहनों को लेकर से जुगाड़ू नाव चली। बीच मझधार मँ पहुंचने पर अचानक नाव मं खराबी आ गई और नाव बहाव के साथ बहने लगी। नाव पर सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। घाट पर नाव की प्रतीक्षा कर रहे लोगों ने इसकी सूचना प्रसाशन को दिया। घाट पर पहुंचे नायब तहसीलदार कमलाकांत भाष्कर और जितेन्द्र सिंह स्टीमर आदि से डेढ़ किलोमीटर दूर से नाव को वापस मंगवाया। इस दौरान इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय, एसआई आशुतोष कुभार, कानूनगो विशाल नाथ यादव, गिरधारी प्रसाद आदि मौजूद रहे। एसडीएम सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नाव चालक को पुलिस साथ ले गई है। पूछताछ कर रही है। लाइसेंस की भी जाँच होगी।