नाबालिग प्रेमी यूगल ने ट्रेन से कटकर दी जान

भाटपाररानी रेलवे स्टेशन की घटना
देवरिया। भाटपाररानी रेलवे स्टेशन पर एक किशोर और किशोरी ने ट्रेन से कट कर जान दे दी। लड़के की पहचान खामपार थाना क्षेत्र के सरया और लड़की बरहज थाना के तेलिया शुक्ल गाँव निवासी के रुप मे हुई है। मौके पर पहुंची जीआरपी भटनी पुलिस ने दोनो शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जाँच मे जूट गई है।
शनिवार की सुबह 5 बजे गुजरी मालगाड़ी के चालक ने भाटपाररानी रेलवे स्टेशन मास्टर को फोनकर सूचना दी कि उनके स्टेशन के करीब एक ट्रैक के बीच मे दो लाशे पड़ी है। यह सूचना पाते ही वह उस तरफ अपने दो अन्य सहयोगियों और जीआरपी पुलिस को लेकर निकल पड़े। नजदीक जाने पर उन्हे एक लड़की और एक लड़के के कटे हुए शव मिले। भटनी थाना की जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंच जाँच की। काफी देर जाँच के बाद लड़के की शिनाख्त खामपार थानाक्षेत्र के सराय गांव निवासी अजय 17 वर्ष पुत्र भानचंद के रुप मे हुई। परिजनो को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। जहां परिजनो व ग्राम प्रधान ने लड़की की पहचान बरहज थानाक्षेत्र के तेलियां शुक्ल निवासी हरिलाल की 16 वर्षीय पुत्री निशा के रुप मे हुई है। दोनो आधार कार्ड के मुताबिक नाबालिग बताए जा रहे। लड़की अपने मौसी सराय गाँव की प्रभावती के यहां पांच महिने से रह रही थी। उनके अनुसार निशा देर शाम घर पर खाना खाकर सोने चली गई। मौके पर पहुची भाटपाररानी थाना की पुलिस और जीआरपी भटनी शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजने की तैयारी में है।