पत्रकार समन्वय समिति की हुई बैठक

संगठन की मजबूती पर दिया गया बल
भाटपार रानी (देवरिया) में राम जानकी मन्दिर के परिसर में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुये भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवम सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ की भव्य बैठक हुई।
संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी सरदार दिलावर सिंह, राष्ट्रीय प्रभारी खेल एवम संस्कृति मुक्तिनाथ उपाध्याय, पूर्वांचल मीडिया प्रभारी श्रीराम शर्मा आदि ने संगठन के कतिपय लोगों द्वारा फैलाई गई भ्रांतियों को दूर किया। उन्होने कहा कि संगठन में सभी को समान रूप से दायित्व का बोध कर इसे आगे बढ़ाने एवं मजबूती प्रदान करने का सदैव प्रयास करना चाहिये। बैठक में पवन गुप्ता, आशीष बर्नवाल, मनोज चौहान, रूदल गोड़, वृजमोहन पटेल, दीपक वर्मा, खालिद अन्सारी, तबरेज आलम, बशीर खान, भारत भूषण श्रीवास्तव, मकसूद अहमद भोपतपुरी, विमलेश यादव, रजनीश, कौशलेश प्रसाद आदि ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कमल पटेल ने की।