लूट, हत्या व 15 हज़ार का इनामिया तीन अभियुक्त गिरफ्तार

अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण में जनपद में बड़े पैमाने पर चल रही अपराधियों की धर पकड़ अभियान में आज तीन अलग अलग मामलों के लूट, हत्या अभियुक्तों के साथ 15 हज़ार के इमामिया की गिरफ्तारी की गई। क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अर्पित कपूर के कुशल नेतृत्व व प्रभारी निरीक्षक देवेश कुमार सिंह के निकट नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को एस आई शिवबक्श सिंह थाना गौरीगंज मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मंदीप तिवारी पुत्र स्व0 महिपाल तिवारी नि0 पूरे केतार्थ पाठक थाना मुशीगंज जनपद अमेठी को शाहगढ़ रोड ठेका पुराना देशी शराब के पास से समय 10 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की तलाशी से 01 अदद अवैध तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व लूट का एक अदद मोबाइल बरामद हुआ । कड़ाई से पूछने पर अभियुक्त ने बताया कि माह नवम्बर 2019 में मैं अपने दो अन्य साथियों के साथ जुड़िया पुर गांव के पास गढ़ा हनुमान मंदिर के पुजारी से तमंचा सटाकर मोबाइल व रूपये 15 हज़ार नगद छीन लिया था तथा रूपयों को बांट लिया था । मेरे हिस्से के कुछ रूपये बचे हैं जो मैं अपने घर पर रखा हूँ । अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से लूट के रूपये 3 हजार एक सौ नगद बरामद हुआ । दूसरे मामले में क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कान्त राय के नेतृत्व में सोमवार को श्याम सुन्दर प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 500/19 धारा 147,148,149,323,504,506,427,307 भादवि थाना अमेठी से वांछित फरार चल रहे ईनामिया अभियुक्त मृत्युंजय उर्फ रोहित पाण्डेय पुत्र माधव राज पाण्डेय नि0 पूरे जगनरायण मजरे बैसड़ा थाना व जनपद अमेठी को ग्राम जगनरायण के पास के पास से समय करीब 10:15 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त उक्त अभियोग में रुपये 15 हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी है । तीसरे मामले में क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कान्त राय के नेतृत्व में को राजीव सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना संग्रामपुर मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 228/2020 धारा 147/148/323/324/452/307/302/34 भादवि में वांछित अभियुक्ता सोना देवी पत्नी दशरथ यादव नि0 उपाध्याय पुर थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को समय 07.30 बजे प्रात: खरेथू के पास से गिरफ्तार किया गया ।