सीडीओ के हाथों बैग पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
रुच्चापार में महिला कल्याण संस्थान की ओर से आयोजित हुआ स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम
निर्वाण टाइम्स ब्यूरो
बैतालपुर (देवरिया)। सीडीओ रविन्द्र कुमार के गोद लिए गये नगर क्षेत्र के रुच्चापार स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को महिला कल्याण संस्थान की ओर से स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। सीडीओ के हाथों स्कूल बैग पाते ही सभी 109 पंजीकृत छात्र छात्राओं के चेहरे खिल गये।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीडीओ रविंद्र कुमार ने कहा कि इस विद्यालय मे पूर्व की स्थिति से वर्तमान में यहां की सुविधाओं में काफी बदलाव हुआ है। गोद लेने के बाद यहां के छात्रों को प्राईवेट स्तर की सुविधाएं मुहैया है। जिसमे आर ओ वाटर प्लांट और स्मार्ट क्लास सहित दर्जन भर सुविधाएं तो सामाजिक कार्यकर्ताओं और व्यापारिक संगठनों की ओर से दी गयी है। जिनका मै धन्यवाद ज्ञापित करता हुं। गन्ना विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष नीरज शाही ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बच्चों को मन लगाकर शिक्षा दें, जिससे वह भविष्य में अच्छे नागरिक बनकर देश की सेवा करने में सक्षम बन सकें। बच्चों से नियमित रूप से विद्यालय आने पर बल दिया। कार्यक्रम के आयोजक महिला कल्याण संस्थान के संरक्षक रविप्रकाश सिंह ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर गंगा शरण पाण्डेय, सुबाष तिवारी, व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष शक्ति गुप्ता, सदर प्रमुख पिंटू, विपुल गुप्ता, घनश्याम मणि, बीडीओ बीईओ नवनीत कुमार चौबेे, व्यायाम शिक्षक श्रीराम यादव, डॉ. प्रिती सिंह, बबलू मिश्रा आदि मौजूद रहे।