कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए परिजनों की सीएमओ को भेजी सूची

भटनी (देवरिया)। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटनी के अंतर्गत भटनी बाजार स्थित रेलवे कालोनी व ग्राम पंचायत सिसवा के राजस्व ग्राम एकडेगा में कोविड19 के तहत मिले मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों की सूची सीएमओ को भेजी गयी।
स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों को इलाज के लिए देवरिया भेजने के बाद उनके संपर्क में आए परिजनों एवं अन्य लोगों की सूची मुख्य चिकित्साधिकारी देवरिया को भेज दी है। बताया गया है कि रेलवे कालोनी व एकडंगा में कोरोना के पाजिटिव केस मिलने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटनी की कोविड-19 रैपिड रिस्पांस टीम ने शुक्रवार को एल-1 सम्बद्ध फैसिलिटी 100 बेड एम.सी.एच. विंग जिला महिला चिकित्सालय देवरिया में उपचार हेतु भेजा था। इन मरीजों को देवरिया भेजने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटनी की टीम ने शनिवार को उन लोगों की सूची सीएमओ देवरिया को भेजी जो मरीजों के संपर्क में आए थे। टीम में डॉ अनिल पाल, प्रमोद कुमार मिश्र, वसीम अहमद, राकेश कुशवाहा फार्मासिस्ट मौजूद रहे।