डीजल-पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
गौरीबाजर ब्लाक मुख्यालय पर प्रशिक्षु आईएएस को सौंपा ज्ञापन
गौरी बाजार(देवरिया)। डीजल-पेट्रोल मूल्य में आये दिन हो रही वृद्धि को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने ब्लाक मुख्यालय गौरी बाजार पर प्रदर्शन कर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित कुमार को राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमे सरकार से मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की।
कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग गोरखपुर मंडल के चेयरमैन मो. शाजिर हुसैन के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने शनिवार को गौरी बाजार ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर सरकार विरोधी नारे लगाये एवं प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमत में पिछले छ:वर्षों में उत्पाद शुल्क क ई गुना बढ़ाने का आरोप लगाते हुए मंहगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया। प्रदर्शन के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित कुमार को राष्ट्रपति के नाम संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि गरीबों, किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। कोरोना महामारी से वैसे ही परेशान है, उस पर केंद्र सरकार आवश्यक वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि कर और परेशान कर रही है। शीघ्र ही वस्तुओं के मूल्य में कमी कर सरकार लोगों को राहत दे वरना पूरे प्रदेश में पार्टी एक जन आंदोलन चलायेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से दिलीप सिंह दीपू, राम अशीष साहनी, राजेश सिंह, अंकित जावेद अख्तर, अभिषेक विश्वकर्मा, संजय श्रीवास्तव, पन्नेलाल यादव, अब्दुल अहमद इत्यादि लोग शामिल रहे।