पोखरे में नहाने गये युवक की डूबने से मौत

गौरीबाजार थानाक्षेत्र के सवना लक्ष्मण गाँव की घटना
देवरिया। गाँव के पोखरे में नहाने गये एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना गौरीबाजार थानाक्षेत्र के संवना लक्ष्मण गांव की है। जहां गुरुवार की शाम गांव के लड़कों के साथ एक तालाब में स्नान करने गए 20 वर्षीय एक युुुवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर यहां पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सवना लक्ष्मण गांव निवासी पारस गुप्ता का लड़का हरिओम गुप्ता शाम तीन बजे के आसपास गांव के आधा दर्जन लड़कों के साथ शिव मंदिर के समीप पोखरे में स्नान करने गया था। इसी बीच वह गहरे पानी में डूबता चला गया। यह देख आसपास के लोगों ने शोर मचाना प्रारंभ कर दिया। ग्राम प्रधान रामायण ने डायल 112 पर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद जाल डालकर युवक के शव को बाहर निकाला तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसने हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा पास की थी। युवक की इस अप्रत्याशित मौत से उसके पिता पारस गुप्ता, माँँ और भाई बहनों का रो रो कर बुरा हाल है।