प्रथम पुण्यतिथि पर पत्रकार सचिन्द्र को दी गयी श्रद्धांजलि

पत्रकार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित
देवरिया। जिले के एक प्रचलित अखबार के क्राईम रिपोर्टर सचिंद्र सिंह की प्रथम पुण्यतिथि उनके पैतृक गाँव में रविवार को सिरसिया नम्बर1 में मनाई गई।पत्रकार समाज सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओ व आमजनों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।साथ ही जरूरमन्दों को मच्छरदानी, मास्क, मास्क वितरित किया गया।
रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के निवासी सचिंद्र सिंह का देहावसान एक मार्ग दुर्घटना में 19 जुलाई 2019 को हो गया था। उनके पिता प्रमोद सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी है। उनकी प्रथम पुण्यतिथि कार्यक्रम उनके गाँव स्थित सरदार पटेल महाविद्यालय में मनाया गया। पुण्यतिथि पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नीरज शाही जी, सांसद प्रतिनिधि व पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप मल्ल, डॉ अर्चना पांडेय, पीयूष कुमार सिंह उर्फ लोहा सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख पाल सिंह, ग्राम प्रधान अशोक सिंह, पूर्व प्रधान गोरख नाथ सिंह ,गुड्डू पहलवान, युवा समाजसेवी श्यामू यादव, नवीन सिंह, पत्रकार सौरभ श्रीवास्तव , सुनील सिंह, अनुग्रह नरायन शाही, अतहर हुसैन, हरिश्चन्द्र सिंह, राम प्रताप सिंह, उमाशंकर भट्ट, मन्नान अहमद, अजय सिंह सेंगर, पीयूष सिंह, अमित सिंह, अजय कुमार सिंह, दुर्गेश विश्वकर्मा श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव, विजय प्रताप राव , राजेश चौहान व अन्य ग्रामीणो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।