बंद पड़ी चीनी मिल गेट पर बैठक कर, माँगा बकाया

ब्याज सहित देनदारी मिल मालिक की होगी: पूर्व विधायक
गौरीबाजार (देवरिया)। चीनी मिल गेट पर पूर्व विधायक दीनानाथ कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमे दीनानाथ कुशवाहा ने कहा कि मजदूरों और किसानों की लड़ाई है हमें जो कोर्ट के आदेश मिले हैं। मजदूरों का ब्याज सहित देनदारी मिल मालिक को होगी, जो शासन का आदेश है।
गणेश लाल श्रीवास्तव ने कहा कि हम मजदूर हैं हमें मजदूरी चाहिए चाहे हमें जो भी कुर्बानी देनी पड़ी हम इससे पीछे नहीं हटेंगे मजदूर नेता ऋषिकेश यादव ने कहा कि चीनी मिल गौरी बाजार देवरिया तथा चीनी मिल कथकुइयां कुशीनगर किसानों के बकाया गन्ना मूल वह कमीशन तथा चीनी मिल श्रमिकों के परिपेक्ष में बकाया धनराशि का ब्याज सहित भुगतान किए जाने के संबंध में 15 दिन का स्कीम बनाकर ब्रिटिश इंडिया कारपोरेशन लिमिटेड से धन राशि का बजट संबंधित जिले के माध्यम से तृषा को एवं श्रमिकों का किया जाना सुनिश्चित करें। अवश्य माननीय उच्चतम न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के अनुपालन में चीनी मिल जनपद देवरिया तथा कटकुईया चीनी मिल जिला कुशीनगर द्वारा श्रमिक तथा किसानों के बकाए भुगतान कराने का आदेश मिला है। बैठक में अवधेश यादव मला हूं अंसारी सफीक अंसारी हंसराज रामाज्ञा मुखलाल सादिक अली कन्हैया लाल अदालत शहाबुद्दीन कौशल किशोर सिंह बलभद्र पांडे केशिया देवी चंपा देवी नजमा खातून बुचिया देवी अमरावती आशा देवी आदि उपस्थित रहे।