Deoria

बन्धो की जर्जर हालत को लेकर एसडीएम को सौंपा पत्रक

 

रुद्रपुर (देवरिया)। जहाँ एक तरफ गोर्रा-राप्ती नदियों के बढ़ते जलस्तर को देकरखर सभी छोटे-बड़े काश्तकार दोआबा वासी दहशत में सहमे हुए है वही दूसरी तरफ बाढ़ खंड के अधिकारी बांधो के कटान स्थलों पे झंगा,पत्ता और बांस कैरेट डाल मनमाने तरीके से लाखो रुपयों का सरकारी धन का लूटपाट कर कागजी कोरम पूरा कर रहे है।
इसी मुद्दे को लेकर कछार किसान विकास मंच के अध्यक्ष शब्बीर अहमद व आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला प्रवक्ता अवधेश यादव ने रुद्रपुर तहसील में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी रुद्रपुर संजीव कुमार यादव को दिया I इस अवसर पर शब्बीर अहमद ने कहा कि अगर तीन सूत्रीय ज्ञापन की मांग को शासन-प्रशासन व बाढ़ खंड अधिकारी द्वारा गंभीरता पूर्वक आवश्यक कदम नहीं उठाया गया तो हम लोग धरने पर बैठने को बाध्य होंगे। अवधेश यादव ने कहा कि बेलवा तिघरा जमीदारी बंधा अत्यंत दयनीय स्थिति में है लेकिन स्थानीय अधिकारियो का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है साथ ही तिघरा मराछी बांध पर कई जगहो पर होल है। जिम्मेदार लोग इन्तजार कर रहे ताकि बाढ़ राहत के नाम पर सरकारी धन का बन्दरबाँट घोटाला किया जा सके। पिड़री गाँव के उत्तर तटबंध पर भारी कटान हो रहा है बंधा टूट कर नदी में धंस रहा है लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है।इस अवसर पर चन्द्रकेश भारती,राहुल पाण्डेय,सत्यपाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!