युवती की तहरीर पर युवक पर दुष्कर्म का केस
गौरीबाजार थानाक्षेत्र के एक गाँव की है युवती
गौरीबाजार(देवरिया)। थानाक्षेत्र के एक गाँव की युवती ने हर कदम पर साथ निभाने वाले एक युवक पर गम्भीर आरोप लगाते हुए उस पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है।
थानाक्षेत्र के एक गाँव निवासी युवती ने 15 दिन पूर्व बैतालपुर पुलिस चौकी प्रभारी के पास जाकर एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाई थी। किसी तरह दोनो के बीच बात बन गयी। बीते दो दिन पूर्व उसने उस युवक पर जबरन घर घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। जिसकी तहरीर पर पुलिस ने अँवरा चौरी गाँव निवासी सन्तोष सिंह पर दुष्कर्म सहित अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र में चर्चा है कि युवती और युवक के बीच प्रेम-प्रसंग काफी पुराना है। आखिर इसकी नौबत क्यो आई?। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय सिंह गौर ने बताया कि संतोष सिंह निवासी अँवराचौरी थाना कोतवाली देवरिया के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट व धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।