रुद्रपुर के महाविद्यालयों और नगर पंचायत परिसर मे हुआ पौधारोपण

रुद्रपुर (देवरिया) स्थानीय नगर पंचायत परिसर, रामजी सहाय पीजी कॉलेज और राम रहस्य महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पौधारोपण कर मनाया गया। महाविद्यालय के कर्मचारियों ने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर परिसर को हरा-भरा करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर रामजी सहाय पीजी कालेज के प्राचार्य डॉक्टर चंद्रभान वर्मा ने कहा कि कोरोना काल में लॉक डाउन के कारण भौगोलिक पर्यावरण में काफी सुधार हुआ है किन्तु लॉक डाउन में ढील होते ही समस्त मानवीय गतिविधियां लगभग शुरू होने लगी हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ लिपिक अनिल कुमार श्रीवास्तव, लैब असिस्टेंट भूगोल अभय नाथ यादव, प्रभु गोंड़, दफ्तरी अदालत यादव, रमाकांत, राधेश्याम, तनुज कुमार, अंकुर कुमार बारी आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम मे राम रहस्य महाविद्यालय के प्रांगण में प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे व पौधों की सुरक्षा करनी होगी। इस अवसर पर शिक्षा संकाय के प्रभारी मृत्युंजय मित्र, वीरेंद्र यादव, प्रवेश कुमार श्रीवास्तव, कुमारी जिप्सी सिंह, रामबचन दुबे, मनोज प्रजापति, सुशील कुमार तिवारी, उमेश, राज कपूर, राजूपाल आदि मौजूद रहे।
वहीं इस अवसर पर रुद्रपुर नगर पंचायत ने उपनगर में पौधरोपण किया गया। अधिशासी अधिकारी उपेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि जिन पौधों को रोपित किया गया है,वह मानव जीवन के लिए सदैव उपयोगी सिद्ध हुए हैं। चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि आम जनमानस से पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वच्छ वातावरण, आसपास की साफ-सफाई एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने की जरुरत है। इस अवसर पर लिपिक रामविनोद शुक्ला,लल्लन गुप्ता,जयरतन चौरसिया, विजय निगम,सुनील शर्मा,अयूब खान आदि लोग मौजूद रहे।