शुक्रवार दिन रुद्रपुर क्षेत्र रहा चर्चे में, चार मिले कोरोना संक्रमित

सिपाही समेत सीएचसी पर तैनात दाई भी संक्रमित
रुद्रपुर (देवरिया)। शुक्रवार को जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। सभी रुद्रपुर क्षेत्र के हैं। प्रशासन ने संक्रमितों के गांव एवं मोहल्ले को सील कर आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इसमे कोतवाली में तैनात आरक्षी और सीएचसी अस्पताल की एक दाई भी शामिल है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने से थाने व अस्पताल में ईलाज कराने आए मरीजो में हड़कम्प मच गया।
सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश व सीओ अम्बिका राम ने कोतवाली में पुलिसकर्मियों से मिलकर बात की व सभी को जांच कराने को कहा व सावधानी बरतने को कहा। मिले चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों में गहिला दुधेला गौरी बाजार निवासी विनिता मुंबई से 29 मई को ट्रेन से आई थी। यह रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दाई के पद पर तैनात है। जो बॉम्बे किसी कार्य से गई थी। इंतजार खान पिता आजाद खान निवासी मदनपुर सऊदी अरब से 1 जून को आये थे। संदीप चौहान निवासी मदनपुर निवासी है। मैंमुन निसा निवासी रुद्रपुर पोस्ट ऑफिस के पास बताया गया है। खाद्य सामाग्री पहुंचाने के लिए जरूरी उपाय किया जा रहा है। मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री तलाशी जा रही है। पूरे गाँव को सील कर बाहरी आवागमन बंद कर दिया गया है। डॉक्टरों की पहुची टीम ने गावो व मोहल्ले को सैनिटाइजर कराया गया। अब तहसील में दो दर्जन के ऊपर मरीज हो गए है। जिसमे एक कि मौत हो गई है। मरीजो की संख्या में लगातार इजाफा होने से क्षेत्रवासी भयभीत है। उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश, सीओ अम्बिका प्रसाद, कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार मौर्य, चिकित्सा अधीक्षक डॉ.धमेन्द्र सिंह, रामजी सिंह, एसएसआई प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, शिवकुमार शर्मा सहित पूरी टीम मुस्तैद रही।