Deoria
सीबीएसई इंटर की परीक्षा में अनन्त को मिला 94.5% अंक

भाटपार रानी (देवरिया)। सीबीएसई इंटर परीक्षा 2020 में सनबीम इंग्लिश स्कूल भगवानपुर लंका वाराणसी में विद्यालय के टॉप टेन में भाटपार रानी नगर के अनंत सिंह ने 94.5% अंक हासिल कर नगर व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उसकी इस सफलता पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। उसके मामा कपिध्वज प्रकाश सिंह आई एफ एस ,माता रेणुका देवी सिंह आंगनबाड़ी कार्यकत्री, बाबा लखन सिंह ,पिता राजेश सिंह ,उसके गुरु रवि चौबे एवं अनिल सिंह आदि ने उसकी इस सफलता पर बधाई दी है।