एसपी की फटकार के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस

महुआडीह थानाक्षेत्र के लीलापुर के पास सड़क हादसे में मौत का मामला
निर्वाण टाइम्स ब्यूरो
रामपुर कारखाना (देवरिया)। एसपी के फटकार के बाद सड़क हादसे में हुए मौत के मामले में दस दिन बाद पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज कर ट्रैक्टर – ट्राली को दोबारा कब्जे में लिया। इस बात को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
महुआडीह थानाक्षेत्र के लीलापुर मठिया मोड़ पर 1 जून की देर रात ट्रैक्टर – ट्राली की चपेट में आने से क्षेत्र के गोठारसुलपर गांव निवासी बाइक सवार परसन सिंह की मौत हो गई थी। मिट्टी लदी ट्रैक्टर – ट्राली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। मृतक के भाई पारिख सिंह ने तहरीर दिया। पुलिस तहरीर को बार – बार बदलवाती रही। इसी बीच गाड़ी को भी छोड़ दिया। उधर, पीड़ित केस दर्ज कराने के लिए दौड़ता रहा। थक – हार कर शुक्रवार को एसपी संकल्प शर्मा के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी की फटकार के बाद पुलिस ने आनन – फानन में केस दर्ज कर उसकी कॉपी पीड़ित को सौंप दिया। पीड़ित ने पुलिस पर गाड़ी और चालक को बचाने का आरोप लगाया है। उनके इस कार्यशैली से पुलिस पर लोगों ने सवाल खड़ा किया है।