सीओ व कांस्टेबल समेत तीन कोरोना वारिअर्स संक्रमित

रुद्रपुर कस्बा समेत पूरा ईलाका हाटस्पाट
रुद्रपुर देवरिया – रुद्रपुर में कोरोना अब वारिअर्सो को अपना शिकार बनाने लगा है। जिसकी जद् मे पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत हमराही के अलावा एक स्वास्थ्य कर्मी भी कोराना पाजिटिव मिली है। इनके संक्रमित होने की खबर ने मानो आग में घी डाल दिया हो। सरकारी कर्मचारी अब अपने काज काज से दूर रहने में ही अपनी भलाई समझ रहे हैं।
बुधवार की सुबह तीनों लोगो की रिपोर्ट आई। जिसमे रामसिंह उम्र (32) वर्ष सीओ अंबिकाराम के हमराही है। क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अंबिकाराम उम्र (57) व तीसरा केस नीलम उम्र (35) वर्ष रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आशा के पद पर हैं। सीओ के संक्रमित होने की रिपोर्ट आते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सीओ का आवास रुद्रपुर तहसील परिसर के अंदर होने के कारण परिसर को सैनिटाइज कराया गया। इसके साथ ही रुद्रपुर तहसील परिसर व कोतवाली को सील कर दिया गया है। अब वहां किसी बाहरी का प्रवेश पूरी तौर पर प्रतिबंधित कर दिया गया है। मिली सूचना के अनुसार सीओ और उनके हमराही को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया। दोनों के संपर्क में रहे सभी लोगों की सूची बना कर उनके सैंपल की जांच कराई जाएगी। बुधवार को शाम तक मिली सूचना के अनुसार दोबारा इमामबाड़ा, जमुनी चौराहा, कोतवाली रोड सील होने की सूचना थी।