Deoria

खाना-पानी को तरस रहे दुबई में फंसे देवरिया के दो युवक

वीडिओ वायरल कर वतन वापसी की लगा रहे गुहार

देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज के पचीस से अधिक युवक दुबई में फंसे हैं

निर्वाण टाइम्स ब्यूरो

तरकुलवा(देवरिया)। रोजी-रोजगार के चक्कर में दुबई में फंसे पचीस से अधिक युवक अब खाना-पानी को तरस रहे हैं। सोशल मीडिया पर युवकों की तस्वीर के साथ वायरल वीडियो को देखर किसी का भी कालेजा मुंह को आ जाएगा। दुबई में फंसे सभी युवकों ने जिला प्रशासन सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगा कर स्वदेश वापसी की मांग की है। देवरिया जनपद के तरकुलवा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत हरैया निवासी शैलेष कुमार सिंह पासपोर्ट नंबर N256 1278 एवं घनश्याम शर्मा उर्फ कतवारू पासपोर्ट नंबर R 6782015 सहित कुशीनगर, महाराजगंज आदि जिलों के पचीस से अधिक युवक कुछ माह पूर्व विदेश भेजने वाले एक युवक के झांसे में आ गए। एजेंट ने करीब पन्द्रह रोज पूर्व सभी युवकों को एक कंपनी में आर्ग वेल्डर का काम दिलाने का झांसा देकर दुबई भेज दिया। वहां पहुंचने पर युवकों को काम नहीं मिला। सभी युवकों को वहां के आजमान शहर में एक छोटे से कमरे में कैदियों की तरह रखा गया है। युवक खाना-पानी के लिए तड़प रहे हैं। युवकों ने सोशल मीडिया पर फोटो सहित वीडिओ वायरल करके अपनी दर्द भरी दास्तां को बयां किया है। जिसमें एक युवक बता रहा है कि दो दिन से पानी तक नहीं मिला है। हरैया गांव के घनश्याम शर्मा ने वाट्सऐप पर वाइस रिकार्डिग भेजकर कहा है कि हम लोग यहां के आजमान शहर में फंसे हैं। यही समुन्द्र के किनारे एक शीशे की बड़ी कंपनी है, जिसमें वाईफाई लगा है। शाम को चार बजे के बाद सुबह ग्यारह बजे तक वहीं जाकर हमलोग वाईफाई से नेट को कनेक्ट करके परिवार के लोगों से वीडिओ वायरल करके या वाट्सऐप पर वाइस मैसेज भेजकर घर के लोगों से कुछ देर बात करते हैं। इसी गांव के शैलेष कुमार सिंह ने वाट्सऐप पर एजेंट का फोटो एवं वाइस मैसेज सेंड करके उसके नाम एवं पते की जानकारी दिया है। जिसमें उसने एजेंट का नाम मनोज सिंह पुत्र नरेश सिंह निवासी नेबुआ नौरंगिया, जिला कुशीनगर बताया है। युवकों ने अपने वायरल वीडिओ में जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से वतन वापस बुलाने की मांग करने के साथ ही एजेंट के खिलाफ कठोर कार्यवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!